Capital Small Finance Bank IPO: पंजाब का कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फरवरी को अपना आईपीओ ला रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 445-468 रुपये प्रति शेयर सेट किया गया है। बैंक पब्लिक इश्यू से 523.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 73.07 करोड़ रुपये के 15,61,329 शेयरों का OFS (offer-for-sale) रहेगा। OFS के तहत शेयरों की बिक्री करने वालों में Oman India Joint Investment Fund II और Amicus Capital शामिल हैं। एंकर निवेशक इस इश्यू में 6 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की क्लोजिंग 9 फरवरी को होगी।
Capital Small Finance Bank में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 23.96 प्रतिशत है। बाकी 76.04 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में Oman India Joint Investment Fund II, Amicus Capital, HDFC Life Insurance Company, ICICI Prudential Life Insurance Company, Small Industries Development Bank of India और Max Life Insurance Company शामिल हैं।
Capital Small Finance Bank IPO: रिजर्व हिस्से और लॉट साइज की डिटेल
इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 32 शेयरों का है। Nuvama Wealth Management, DAM Capital Advisors और Equirus Capital इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।
कब होगी कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग
आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयर बाजार में बैंक के शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को होगी। बैंक का कारोबार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में फैला हुआ है। यह केवल 3 सेगमेंट- कृषि, MSME व ट्रेडिंग और मॉर्गेज के ग्राहकों को ही अपनी सर्विसेज देता है। कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 1999 में इनकॉरपोरेट हुआ था।