Capital Small Finance Bank IPO : दूसरे दिन तक पूरी तरह भरा, 1.19 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Capital Small Finance Bank IPO : आईपीओ को अब तक 97.21 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 81.47 लाख शेयर हैं। बैंक पब्लिक इश्यू से 523.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
Capital Small Finance Bank आईपीओ आज दूसरे दिन तक पूरी तरह भर गया है।

Capital Small Finance Bank IPO : कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ आज दूसरे दिन तक पूरी तरह भर गया है। इसे अब तक 1.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। पहले दिन यह महज 50 फीसदी सब्सक्राइब हो सका था। आईपीओ को अब तक 97.21 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 81.47 लाख शेयर हैं। बैंक पब्लिक इश्यू से 523.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। आईपीओ में 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं, साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 73.07 करोड़ रुपये के 15,61,329 शेयरों का OFS (offer-for-sale) है।

Capital Small Finance Bank IPO में सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 1.06 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 1.03 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स - 1.34 गुना

टोटल - 1.19 गुना

(BSE, 08 Feb 2024 | 05:00:00 PM)

Capital Small Finance Bank IPO: रिजर्व हिस्से और लॉट साइज की डिटेल

इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 32 शेयरों का है। Nuvama Wealth Management, DAM Capital Advisors और Equirus Capital इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

कब होगी कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग

आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयर बाजार में बैंक के शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को होगी। बैंक का कारोबार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में फैला हुआ है। यह केवल 3 सेगमेंट- कृषि, MSME व ट्रेडिंग और मॉर्गेज के ग्राहकों को ही अपनी सर्विसेज देता है। कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 1999 में इनकॉरपोरेट हुआ था।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Feb 08, 2024 9:57 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।