Capital Small Finance Bank IPO : कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार है। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी को होने की संभावना है। कंपनी इश्यू के जरिए 523 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कैपिटल SFB का आईपीओ BSE, NSE पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 14 फरवरी 2024 तय की गई है। इश्यू के लिए 445-468 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 10 फरवरी को फ्लैट ट्रेड कर रहा है।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए बोली लगाई है, वे BSE वेबसाइट या आधिकारिक रजिस्ट्रार - लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट के माध्यम से अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं। यहां हमने इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है।
1. सबसे पहले बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
2. ड्रॉप-डाउन मेनू से इक्विटी ऑप्शन चुनें और फिर इश्यू का नाम Capital Small Finance Bank सेलेक्ट करें।
3. अब या तो एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें।
4. वेरिफाई करने के लिए कैप्चा पर क्लिक करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रार वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
1. आप लिंक इनटाइम रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/IPO/public-issues.html पर भी जा सकता है।
2. अब ड्रॉप डाउन मेनू से कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक सेलेक्ट करें।
3. अब पैन, क्लाइंट आईडी या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
12 फरवरी को अलॉटमेंट के बाद जो निवेशक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करेंगे, उन्हें शेयर अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिला, उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया 13 फरवरी को शुरू हो जाएगी। सफल निवेशकों के शेयर 13 फरवरी को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।