Brisk Technovision IPO: एसएमई सेक्टर की ब्रिस्क टेक्नोविजन का पब्लिक इश्यू 22 जनवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 156 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया है। कंपनी भारत में कॉरपोरेट क्लाइंट्स को आईटी सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। निवेशक इस IPO में 24 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। इश्यू के लिए लॉट साइज 800 शेयर का रखा गया है। Brisk Technovision IPO, 12.48 करोड़ रुपये का इश्यू है। इसमें 8 लाख शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 30 जनवरी को होगी।
Brisk Technovision IPO के लिए Sun Capital Advisory Services (P) Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है और Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार है। कंपनी के प्रमोटर्स शंकरनारायणन रामासुब्रमण्यन और गणपति चितरंजन केनाक्रे हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स की Brisk Technovision में हिस्सेदारी 99.99 प्रतिशत है, जो पब्लिक इश्यू क्लोज होने के बाद घटकर 59.99% रह जाएगी।
ब्रिस्क टेक्नोविजन मार्च 2007 में इनकॉरपोरेट हुई थी। कंपनी का फोकस भारतीय कॉरपोरेट कस्टमर्स को सर्वर, डेस्कटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे थर्ड पार्टी हार्डवेयर प्रोडक्ट्स और थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की पेशकश करने पर है। यह डिजाइन, सप्लाई, डेटा सेंटर्स इंस्टॉलेशन, एंटरप्राइज नेटवर्किंग मैनेजमेंट, ईमेल मैनेजमेंट, सिस्टम इंटीग्रेशन समेत अन्य सर्विसेज, हार्डवेयर के लिए एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स और सिस्टम मेंटेनेंस, मॉनिटरिंग व मैनेज्ड सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है।
IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य तरह की इनवेस्टर्स कैटेगरी के लिए रिजर्व है। वित्त वर्ष 2023 में Brisk Technovision Limited का रेवेन्यू 16.64% घटा था और शुद्ध मुनाफा 81.58% बढ़ा था। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 15.77 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.52 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।