BLS E-Services IPO : 30 जनवरी को खुलेगा 311 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड

BLS-E Services के शेयरों की ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। अनलिस्टेड मार्केट में आज 27 जनवरी को यह IPO 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 295 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 118.52 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा

अपडेटेड Jan 27, 2024 पर 9:51 PM
Story continues below Advertisement
BLS E-Services का आईपीओ 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

BLS E-Services IPO : बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 311 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 1 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 129-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी।

BLS E-Services : आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 108 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,580 रुपये का निवेश करना होगा। यूनिस्टोन कैपिटल आईपीओ का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 फरवरी 2024 को दोनों एक्सचेंजों पर होने की संभावना है।


पब्लिक इश्यू में लगभग 75 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अलग रखे गए हैं। इसके अलावा, शेष 10% ऑफर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। बीएलएस इंटरनेशनल शेयरहोल्डर्स के रिजर्वेशन पोर्शन पर प्रति इक्विटी शेयर ₹7 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी में बीएलएस इंटरनेशनल की 93% से अधिक हिस्सेदारी है।

BLS E-Services : ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

BLS-E Services के शेयरों की ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। अनलिस्टेड मार्केट में आज 27 जनवरी को यह आईपीओ 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 295 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 118.52 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा।

BLS E-Services : कहां होगा फंड का इस्तेमाल

इश्यू से प्राप्त फंड का उपयोग ऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। इसके तहत, बीएलएस स्टोर्स की स्थापना की जाएगी, इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए बिजनेस का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी कंपनी खर्च करेगी। कंपनी का इरादा नई क्षमताओं को विकसित करना और मौजूदा प्लेटफार्मों को कंसोलिडेट करने के लिए टेक्नोलॉजी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को मजबूत करना भी है।

BLS E-Services के बारे में

बीएलएस ई-सर्विसेज की स्थापना अप्रैल 2016 में की गई है। यह एक डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी आयुष्मान भारत कार्ड, IRCTC ट्रेन टिकट, पासपोर्ट और वीजा एप्लीकेशन, ट्रैवल टिकट्स, पैन कार्ड, नेपाल मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स को लेकर एसिस्टेड ई-सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 3.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 5.38 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 20.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 65.23 करोड़ रुपये से उछलकर 246.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 27, 2024 9:51 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।