BLS E-Services IPO : बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू कुछ ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इस आईपीओ को अब तक 15.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसे करीब 21.47 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 1.37 करोड़ शेयर हैं। आंकड़ों के मुताबिक रिटेल निवेशक इसमें जमकर दांव लगा रहे हैं। इश्यू के जरिए 311 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी ने इसके लिए 129-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
BLS E-Services IPO : सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 2.19 गुना
रिटेल निवेशक - 49.40 गुना
रिजर्वेशन पोर्शन शेयरहोल्डर - 2.80 गुना
(BSE, 30 Jan 2024 | 05:00:00 PM)
कंपनी ने एंकर निवेशकों से 126 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 108 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,580 रुपये का निवेश करना होगा। यूनिस्टोन कैपिटल आईपीओ का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 फरवरी 2024 को दोनों एक्सचेंजों पर होने की संभावना है।
पब्लिक इश्यू में लगभग 75 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अलग रखे गए हैं। इसके अलावा, शेष 10% ऑफर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। बीएलएस इंटरनेशनल शेयरहोल्डर्स के रिजर्वेशन पोर्शन पर प्रति इक्विटी शेयर ₹7 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी में बीएलएस इंटरनेशनल की 93% से अधिक हिस्सेदारी है।
BLS E-Services : कहां होगा फंड का इस्तेमाल
इश्यू से प्राप्त फंड का उपयोग ऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। इसके तहत, बीएलएस स्टोर्स की स्थापना की जाएगी, इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए बिजनेस का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी कंपनी खर्च करेगी। कंपनी का इरादा नई क्षमताओं को विकसित करना और मौजूदा प्लेटफार्मों को कंसोलिडेट करने के लिए टेक्नोलॉजी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को मजबूत करना भी है।
BLS E-Services के बारे में
बीएलएस ई-सर्विसेज की स्थापना अप्रैल 2016 में की गई है। यह एक डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी आयुष्मान भारत कार्ड, IRCTC ट्रेन टिकट, पासपोर्ट और वीजा एप्लीकेशन, ट्रैवल टिकट्स, पैन कार्ड, नेपाल मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स को लेकर एसिस्टेड ई-सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 3.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 5.38 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 20.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 65.23 करोड़ रुपये से उछलकर 246.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।