स्टील वायर मेकर Bansal Wire Industries लेकर आएगी ₹745 करोड़ का IPO, ड्राफ्ट पेपर किए जमा

SBI कैपिटल मार्केट्स और DAM कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। बंसल वायर इंडस्ट्रीज स्टील की तारों का निर्माण और निर्यात करती है। कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2023 में 28 प्रतिशत CAGR से बढ़कर 2,422.56 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021 में 1,480.41 करोड़ रुपये थी। IPO में केवल नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे

अपडेटेड Jan 20, 2024 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
IPO में ऑफर फॉर सेल नहीं होगा।

Bansal Wire Industries IPO: स्टील वायर बनाने वाली बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना आईपीओ लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। बंसल वायर की योजना आईपीओ से 745 करोड़ रुपये जुटाने की है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ में केवल नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा। आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

बंसल वायर इंडस्ट्रीज स्टील की तारों का निर्माण और निर्यात करती है। यह तीन सेगमेंट में कारोबार करती है- हाई कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (लो कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर। कंपनी की योजना दादरी में अपने जल्द शुरू होने वाले प्लांट के जरिए स्पेशिएलिटी वायर्स का एक नया सेगमेंट शुरू करने की भी है।

राम मंदिर उद्घाटन: 22 जनवरी को शेयर बाजार रहेगा बंद, अब शनिवार को पूरे दिन होगा कारोबार


कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2023 में 28 प्रतिशत CAGR से बढ़कर 2,422.56 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021 में 1,480.41 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 21.7 प्रतिशत CAGR से बढ़कर 59.93 करोड़ रुपये हो गया, वित्त वर्ष 2021 में यह 40.46 करोड़ रुपये था। Bansal Wire Industries IPO के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स और DAM कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। Kfin Technologies Ltd रजिस्ट्रार है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jan 20, 2024 7:52 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।