Atmastco IPO : एटमास्टको के आईपीओ को निवेशकों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन अब तक यह इश्यू 5.41 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 3.75 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 69.39 शेयर हैं। यह आईपीओ 15 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 20 फरवरी को बंद हो जाएगा। कंपनी का इरादा NSE SME आईपीओ के जरिए 56.25 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 77 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस रखा गया है।
Atmastco IPO : सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2 गुना भर गया है। वहीं, रिटेल निवेशकों के हिस्से को 8.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी ने 1600 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 123,200 रुपये का निवेश करना होगा।
Atmastco IPO से जुड़ी डिटेल
इस आईपीओ के तहत 42.20 करोड़ रुपये के 54.8 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा, 14.06 करोड़ रुपये के 18.26 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत हो रही है। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 21 फरवरी को होगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 22 फरवरी को शुरू हो जाएगी। लिस्टिंग की संभावित तारीख 23 फरवरी है। एफ़िनिटी ग्लोबल कैपिटल मार्केट प्राइवेट लिमिटेड एटमास्टको आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एटमास्टको आईपीओ के लिए मार्केट मेकर असनानी स्टॉक ब्रोकर है।