Akums Drugs and Pharmaceuticals: शेयर बाजार में इन दिनों IPO की लाइन लगी हुई है। एक के बाद एक आईपीओ मार्केट में दस्तक दे रहे हैं। अब बाजार में कई नई कंपनियां भी अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। इसके जरिए कंपनियों की ओर से करोड़ों रुपये भी जुटाए जा रहे हैं। अब एक नया आईपीओ भी शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है। इसके जरिए कंपनी की ओर से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जाएंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में...
इसमें एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Akums Drugs and Pharmaceuticals) का भी नाम शामिल है। कंपनी की ओर से आईपीओ के माध्यम से धन जुटाने के लिए सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया गया है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, प्रारंभिक शेयर-बिक्री 680 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स और एक मौजूदा निवेशक के जरिए 1.86 करोड़ शेयरों के OFS का एक संयोजन है।
OFS में शेयर बेचने वालों में संजीव जैन, संदीप जैन और रूबी क्यूसी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड हैं। कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 136 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यदि ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा। नए इश्यू से मिलने वाली आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, अधिग्रहण के माध्यम से अकार्बनिक विकास पहल को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
बता दें कि 2004 में स्थापित, अकुम्स एक फार्मास्युटिकल अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन (CDMO) है जो भारत और विदेशों में फार्मास्युटिकल उत्पादों और सेवाओं की एक रेंज पेश करता है। 30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, अल्केम लेबोरेटरीज, सिप्ला, डाबर इंडिया, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और एंबिट प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के रनिंग लीड मैनेजर हैं।