Aadhar Housing Finance IPO: सस्ते घरों को फाइनेंस करने वाली आधार हाउसिंग फाइनेंस ने एक बार फिर आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट पेपर सौंपे हैं। कंपनी का मकसद इस साल आईपीओ से 5000 करोड़ रुपये जुटाना है। आधार हाउसिंग फाइनेंस में प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन का निवेश है। प्रपोज्ड आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 4000 करोड़ रुपये तक का ओएफएस रहेगा। ओएफएस में ब्लैकस्टोन अपने शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी।
आईपीओ में नए शेयरों को जारी करके आए पैसों का इस्तेमाल भविष्य की पूंजीगत जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इश्यू के लिए ICICI Securities, Nomura, Citi, SBI Capital और Kotak Mahindra Capital बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
आधार हाउसिंग फाइनेंस ने पहले कब किया था अप्लाई
इससे पहले Aadhar Housing Finance ने जनवरी 2021 में आईपीओ के लिए अप्लाई किया था। मई 2022 में कंपनी को इसके लिए मंजूरी भी मिली थी। लेकिन कंपनी एक साल के अंदर इश्यू नहीं ला पाई और मंजूरी की वैधता खत्म हो गई।
आधार हाउसिंग फाइनेंस में ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी
कंपनी में वर्तमान में ब्लेकस्टोन की हिस्सेदारी 98.72% प्रतिशत है। बाकी 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी ICICI Bank के पास है। साल 2019 में DHFL (Dewan Housing Finance Corporation) के प्रमोटर्स ने आधार हाउसिंग फाइनेंस में पूरी हिस्सेदारी ब्लैकस्टोन ग्रुप की कंपनी BCP Topco VII Pte को बेच दी थी।