यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की योजना को घर खरीदारों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये योजना हाल में लॉन्च की गई है। स्कीम में 10 अगस्त तक 18,000 से अधिक लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। YEIDA के तीन सेक्टरों - 16, 17 और 20 में लगभग 1,184 रेजिडेंशियल प्लॉट हैं। यह योजना 8 अगस्त को आवेदन के लिए खोली गई थी और ये योजना 1 सितंबर को बंद हो जाएगी।