Core Sector Growth: देश के 8 सबसे प्रमुख सेक्टर्स की ग्रोथ जनवरी में घटकर 3.6 फीसदी रही। यह इसका पिछले 15 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले दिसंबर 2023 में कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 4.9 फीसदी (संशोधित) रही थी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने गुरुवार 29 फरवरी को जारी एक आंकड़ों में ये जानकारी दी। देश के 8 सबसे अहम सेक्टर्स में- कोल, क्रूड ऑयल, स्टील, सीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी, फर्टिलाइजर्स, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और नैचुरल गैस हैं।