US Presidential Elections 2024: भारत के रहने वाले अश्विन रामास्वामी (Ashwin Ramaswami) अमेरिका में राज्य या संघीय विधायिका के लिए चुनाव लड़ने वाले 'जेनरेशन जेड' से पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। यह समुदाय से उभर रहे युवा राजनेताओं की एक नई पीढ़ी का संकेत है। रामास्वामी के माता-पिता 1990 में तमिलनाडु से अमेरिका चले गए थे। जेनरेशन जेड (जिसे जूमर्स के नाम से भी जाना जाता है) में 1997 और 2012 के बीच पैदा हुए लोग शामिल हैं।