Get App

भारत में Binance, Kucoin, OKX समेत कई क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स के URL ब्लॉक, वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद एक्शन

वित्त मंत्रालय की ओर से Binance, Kucoin, Huobi, Kraken, Gate.io, Bittrex, Bitstamp, MEXC Global और Bitfinex को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। Binance ने कहा कि वे भारत के नियमों और कानूनों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Binance ने इस बात पर रोशनी डाली कि सभी यूजर फंड्स सुरक्षित हैं, और उन तक कंपनी के X हैंडल पर डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से पहुंचा जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2024 पर 2:19 PM
भारत में Binance, Kucoin, OKX समेत कई क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स के URL ब्लॉक, वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद एक्शन
मौजूदा स्थिति Binance के लिए नई नहीं है.

देश में Binance, Kucoin, OKX सहित कई क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट्स ब्लॉक कर दी गई हैं। दिसंबर 2023 के आखिर में वित्त मंत्रालय ने Binance समेत 9 ऑफशोर वर्चुअल डिजिटल एसेट्स सर्विस प्रोवाइडर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा था। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इनके URLs ब्लॉक करने को भी कहा था। स्थानीय मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों का पालन किए बिना भारत में अवैध रूप से संचालन करने के लिए URLs ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया। ताजा कदम, इसी नोटिस के अनुरूप है। वित्त मंत्रालय की ओर से Binance, Kucoin, Huobi, Kraken, Gate.io, Bittrex, Bitstamp, MEXC Global और Bitfinex को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।

सोर्सेज के मुताबिक, Binance, Kucoin, OKX समेत इनमें से कुछ क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। दो दिन पहले इन क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को देश में ऐप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया गया था। डेवलपमेंट की पुष्टि करते हुए, Binance के कस्टमर सपोर्ट हैंडल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हम एक IP ब्लॉक के बारे में जानते हैं जो Binance सहित कई क्रिप्टो फर्म्स को प्रभावित कर रहा है। यह केवल उन यूजर्स को प्रभावित कर रहा है, जो भारत से भारतीय iOS ऐप स्टोर या Binance वेबसाइट को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स जिनके पास पहले से ही Binance ऐप है, वे प्रभावित नहीं होंगे।”

वित्त मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन की कही थी बात

28 दिसंबर को जारी एक बयान में वित्त मंत्रालय ने कहा कि ऑफशोर और ऑनशोर वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स, जो भारत में ऑपरेशनल हैं और वर्चुअल डिजिटल एसेट्स व फिएट मुद्राओं के एक्सचेंज, ट्रांसफर, वर्चुअल डिजिटल एसेट्स या इंस्ट्रूमेंट्स के एडमिनिस्ट्रिशेन जैसी गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें फाइनेंशियल इंटेली​जेंस यूनिट-इंडिया के साथ रजिस्टर होना होगा। साथ ही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों का पालन करना होगा। फाइनेंशियल इंटेली​जेंस यूनिट-इंडिया एक राष्ट्रीय एजेंसी है, जो प्रवर्तन एजेंसियों और इसके विदेशी समकक्षों को संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने, विश्लेषण करने और प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें