Weather Updates: देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में सुबह के वक्त अगले पांच दिनों तक घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, पंजाब में 13 से 15 जनवरी के बीच कोल्ड से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने की आशंका है। कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 11 जनवरी रात 12 बजे से जम्मू डिवीजन के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घने कोहरा देखने को मिला। वहीं, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरे की स्थिति देखी गई।