Weather Updates: 31 जनवरी और 1 फरवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है। उत्तर भारत में मौसम के मिजाज में बदलाव आ सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों में यानी 31 जनवरी और 1 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली में खराब मौसम की वजह से यातायात सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने उत्तर भारत में जल्द ही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई है।