Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड से कांप रहे हैं। कोल्ड डे के साथ-साथ कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर भारत के राज्यों को कोल्ड डे और कोहरे से राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में अगले 5 दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगले तीन दिनों के दौरान कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल सकती है।