Weather Update: देशभर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सुबह में हल्की ठंड तो दिन में तेज धूप के बाद लोगों को सर्दी का एहसास कम होने लगा है। हालांकि शीतलहर बरकरार है। पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी में ठंड बढ़ गई है। शीतलहर के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यूपी समेत कई राज्यों में बारिश फिर से दस्तक दे सकती है। तापमान गिरावट के संकेत हैं। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत में 10 से 13 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह पूर्वी भारत में 13 से 15 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।