Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई राज्यों में ओला गिरने और आंधी की आशंका जताई है। IMD ने जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में 19 फरवरी को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही बर्फबारी भी हो सकती है।