Weather Update: देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है। 17 फरवरी को ताजा पश्चमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। पश्चमी विक्षोभ से कई राज्यों में बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं इन इलाकों में ओले गिरने के भी आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।