Weather Update: देश के कई इलाके कड़ाके की ठंड के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं कुछ मौसम की आंख मिचौली भी चल रही है। वहीं कुछ इलाकों में भी धूप तो कभी ज्यादा सर्दी की मार पड़ रही है। दिल्ली-NCR में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज खराब होने लगा है। दिल्ली के कई इलाके सुबह से घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली में अगले दो दिनों में घने कोहरे से राहत मिल सकती है।