Weather Update: दिल्ली और NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का सितम जारी है। उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह-सुबह घने कोहरे के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अगले 2 दिन बारिश की संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली समेत सोमवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो कि 3.3 डिग्री सेल्सियस था। IMD ने कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है।