Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाके कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं। मैदानी इलाकों में पहाड़ों जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। रविवार (14 जनवरी) को दिल्ली-एनसीआर में तीन डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत में सुबह के समय घने से घना कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान शीतलहर से गंभीर शीतलहर के आसार हैं। इसके बाद ही इससे राहत मिलने की संभावना जताई गई है।