Weather Update: उत्तर भारत में गलन वाली ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाबा जैसे कई राज्य भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं। कई जगह घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। कई इलाकों में दिन में धूप भी नहीं निकल रही है। दिल्ली में इस समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है। गिरते तापमान और घने कोहरे की वजह से ट्रेन-फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। गणतंत्र दिवस की तैयारियों और घने कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुई हैं।