Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम का डबल अटैक जारी है। एक तरफ कड़ाके की ठंड तो दूसरी ओर लोग कोहरे की मार झेलने के लिए मजबूर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 31 जनवरी तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इन दिनों कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा रहने वाला है। वहीं, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में घने से बहुत घना कोहरा अगले तीन दिनों तक रहेगा।