Weather Update: देश भर के कई इलाके अभी भी कड़ाके की ठंड के दौर से गुजर रहे हैं। दिल्ली UP समेत तमाम उत्तर भारत के राज्यों में दिन के समय धूप रहती है। लेकिन ठंडी हवाओं का कहर जारी है। इससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज नहीं हो पा रही है। इसके चलते प्रदूषण में कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से कोहरा भी कम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार (7 फरवरी 2024) को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।