Vande bharat: वंदे भारत ट्रेन इन दिनों सुर्खियों में है। इस ट्रेन के आगे राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों की चमक भी फीकी पड़ने लगी है। यह ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद भी बनती जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वंदे भारत ट्रेन को एक नॉर्मल ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन खींच रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही सनसनी फैल गई। यूजर्स वंदे भारत ट्रेन को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। विपक्ष भी इसको लेकर केंद्र पर निशाना साधने लगा। हालांकि इस बीच रेलवे ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर दिया। जिससे लोगों की बोलती बंद हो गई।