Get App

Vande Bharat: यात्री भी वंदे भारत ट्रेन में लगा सकते हैं ब्रेक, करें यह काम, फौरन रुकेगी ट्रेन

Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन की पहचान सिर्फ रफ्तार ही नहीं बल्कि कई ऐसे सुरक्षा उपकरण भी हैं। जिससे यह ट्रेन बेहद खास है। सामान्य ट्रेनों की तरह इस ट्रेन को भी कोई यात्री चेन पुलिंग की तरह इसे रोक सकता है। लेकिन इस ट्रेन में चेन पुलिंग सिस्टम नहीं दिया गया है। इसकी जगह अलार्म बजाने का सिस्टम दिया गया है

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 27, 2023 पर 3:48 PM
Vande Bharat: यात्री भी वंदे भारत ट्रेन में लगा सकते हैं ब्रेक, करें यह काम, फौरन रुकेगी ट्रेन
Vande Bharat ट्रेन में इमरजेंसी सुविधाओं की एडवांस तरीके से मुहैया कराई गई हैं

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के साथ पहली बिना इंजन की ट्रेन है। इस ट्रेन में कई ऐसे सुरक्षा उपकरण हैं जो इसे बेहद खास बना रहे हैं। वंदे भारत सामान्य ट्रेनों में से एकदम से अलग है। बहुत से लोगों के मन में ये भी सवाल उठा रहा है कि क्या इस ट्रेन में सामान्य ट्रेनों की तरह चैन पुलिंग की सुविधा मुहैया कराई गई है या नहीं। अगर आप भी इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इसके लिए हम आपकी जरूर मदद करेंगे।

दरअसल भारतीय रेलवे की ट्रेनों में आमतौर पर हर बोगी में चेन पुलिंग सिस्टम की सुविधा मुहैया कराई गई है। इमरजेंसी स्थिति में कोई भी यात्री किसी भी बोगी से ट्रेन को रोक सकते हैं। ऐसे में आपको बता रहे हैं कि वंदे भारत ट्रेन को इमरजेंसी की स्थिति में यात्री आखिर कैसे रोक सकते हैं।

वंदे भारत ट्रेन में नहीं है चेन पुलिंग सिस्टम

दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत ट्रेन में चेन पुलिंग की सविधा नहीं मुहैया कराई गई है। इसकी जगह एडवांस सविधा दी गई है। वंदे भारत ट्रेन में चेन पुलिंग के बजाय अलार्म बजाने की सुविधा मुहैया कराई गई है। हालांकि, अलार्म तभी बजाना चाहिए। जब इसकी बहुत ज्‍यादा जरूरत । जैसे ही कोई यात्री अलार्म को बजाएंगे। उसका वीडियो और चेहरा सीधे लोको पायलट के पास पहुंच जाएगा। साथ ही ऑडियो के जरिये लोको पायलट और यात्री एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे। इसके बाद दोनों लोग सीधे बातचीत कर सकते हैं। लोको पायलट यात्री से अलार्म बजाने की वजह पूछेगा, जो सही साबित हुई तो उसे मदद दी जाएगी। अगर किसी ने बिना वजह अलार्म बजाया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें