Get App

कर्नाटक विधानसभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, CM सिद्धारमैया बोले- 'कड़ी कार्रवाई की जाएगी'

BJP की शिकायत में कहा गया है, "विधान सौध (कर्नाटक विधानसभा) में 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद नसीर हुसैन और उनके कई समर्थक शाम को मतगणना क्षेत्र के पास एकत्र हुए थे। पता चला कि शाम करीब 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर ने घोषणा की कि नसीर हुसैन विधिवत निर्वाचित हो गए हैं।"

Akhileshअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 12:57 PM
कर्नाटक विधानसभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, CM सिद्धारमैया बोले- 'कड़ी कार्रवाई की जाएगी'
CM सिद्धारमैया ने कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस उस वायरल वीडियो की जांच कर रही है जिसमें दावा किया गया है कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी के एक उम्मीदवार की जीत का जश्न मना रहे कांग्रेस समर्थकों ने कर्नाटक विधानसभा के अंदर "पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad)" के नारे लगाए। हालांकि, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस समर्थक मंगलवार को दक्षिणी राज्य में 3 विजयी कांग्रेस उम्मीदवारों में से एक सैयद नसीर हुसैन की जय-जयकार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे "नसीर साहब जिंदाबाद" के नारे लगा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस सूत्र ने भी कहा कि नारा प्रथम दृष्टया "नसीर साहब जिंदाबाद" जैसा लग रहा है।

CM सिद्धारमैया बोले- 'कड़ी कार्रवाई की जाएगी'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने बुधवार को कहा कि अगर कोई भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आरोपों पर दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने कहा, "सिर्फ भाजपा ही नहीं मीडिया के द्वारा भी इस तरह के आरोप लगाए गए हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

वहीं, पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "बीजेपी अपनी हार के बाद हताश है। ऑडियो में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। पार्टी ने ऑडियो फॉरेंसिक कराया है, जिसमें कुछ नहीं पाया गया। 11 बजे तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। हम एक औपचारिक वक्तव्य भी जारी करेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें