MP News: एक ट्रक ड्राइवर को 'औकात' दिखाने वाले मध्य प्रदेश के शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल (Shajapur Collector Kishor Kanyal) पर कार्रवाई हो गई है। जिलाधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर को पद से हटा दिया है। कलेक्टर किशोर कन्याल द्वारा ट्रक ड्राइवरों के साथ बैठक के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर सीएम मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि एक अधिकारी का इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। ये सरकार गरीबों की सरकार है। ऐसे में चाहें कोई कितना भी बड़ा अधिकारी हो उसे काम का भी सम्मान करना चाहिए और भाव का भी सम्मान करना चाहिए।