मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Blast in Harda) में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के कारण फैक्ट्री परिसर को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि हरदा शहर में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है।