Get App

Jaahnavi Kandula Death Case: भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को टक्कर मारने वाले अमेरिकी अधिकारी पर नहीं चलेगा केस

Jaahnavi Kandula Death Case: सिएटल पुलिस विभाग द्वारा जारी 'बॉडीकैम' फुटेज में आरोपी अधिकारी डेनियर ऑडरर को इस भीषण दुर्घटना को लेकर हंसते हुए देखा गया। उसने इसमें डेव की गलती होने की बात खारिज कर दी थी। खबर में बताया गया है कि अधिकारियों को लगता है कि उनके पास आपराधिक मामले को साबित करने के लिए सबूतों का अभाव है

Akhileshअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 12:33 PM
Jaahnavi Kandula Death Case: भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को टक्कर मारने वाले अमेरिकी अधिकारी पर नहीं चलेगा केस
Jaahnavi Kandula death Case: अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकियों ने कंडुला की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है

Jaahnavi Kandula Death Case: भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jaahnavi Kandula) को कार से टक्कर मारने वाले अमेरिकी शहर सिएटल पुलिस के अधिकारी पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा। खबरों के मुताबिक किंग काउंटी के अभियोजक कार्यालय से बुधवार को बताया कि वे सिएटल के पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ आपराधिक आरोप नहीं लगाएंगे। 23 वर्षीय कंडुला को पिछले साल जनवरी में सिएटल में सड़क पार करते हुए पुलिस के एक वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी।

पुलिस की यह गाड़ी डेव चला रहा था। वह अत्यधिक मादक पदार्थ के सेवन के मामले की एक सूचना मिलने के बाद घटनास्थल की ओर 119 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाकर जा रहा था। कंडुला को कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह 100 फुट दूर जाकर गिरी थी।

सिएटल पुलिस विभाग द्वारा जारी 'बॉडीकैम' फुटेज में अधिकारी डेनियर ऑडरर को इस भीषण दुर्घटना को लेकर हंसते हुए देखा गया। उसने इसमें डेव की गलती होने की बात खारिज कर दी थी। खबर में बताया गया है कि किंग काउंटी की अभियोजक अटॉर्नी लीसा मैनियन ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पास आपराधिक मामले को साबित करने के लिए सबूतों का अभाव है।

बयान में यह भी कहा गया है कि अभियोजक कार्यालय ने यह भी पाया कि सिएटल के पुलिस अधिकारी ऑडरर द्वारा की गई टिप्पणियां 'घटिया और काफी चिंताजनक' हैं। ऑडरर जनवरी में हुए इस हादसे में शामिल नहीं था। लेकिन उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, 'लेकिन वह मर गई है।' वह फोन पर हंस रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें