Jaahnavi Kandula Death Case: भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jaahnavi Kandula) को कार से टक्कर मारने वाले अमेरिकी शहर सिएटल पुलिस के अधिकारी पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा। खबरों के मुताबिक किंग काउंटी के अभियोजक कार्यालय से बुधवार को बताया कि वे सिएटल के पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ आपराधिक आरोप नहीं लगाएंगे। 23 वर्षीय कंडुला को पिछले साल जनवरी में सिएटल में सड़क पार करते हुए पुलिस के एक वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी।