Indian Railways: भारतीय रेलवे में इन दिनों अहम बदलाव हो रहे हैं। यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए पिछले कई सालों से बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैँ। कभी ट्रेन हाईटेक तो स्टेशन हाईटेक। अब रेलवे ने अपनी सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को खत्म करने का फैसला किया है। रेल कर्मचारियों को अब छुट्टी के लिए लिखित में अप्लाई नहीं करना होता है। अब रेल कर्मचारी सीधे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे की ओर से एक ऐप भी लॉन्च कर दिया गया है। इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने दी है।