Get App

Train Cancelled: तिरुपति से रवाना होने वाली ये ट्रेनें कैंसिल, इन ट्रेनों के शेड्यूल में हुआ बदलाव

Train Cancelled 3 October: भारतीय रेलवे ने 3 अक्टूबर को अलग-अलग रूटों से रवाना होने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है। गोरखपुर और छपरा से गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इसके अलावा देशभर के अलग-अलग शहरों से रवाना की जाने वाली एक्सप्रेस, MEMU और शताब्दी ट्रेनें भी कैंसिल हुई हैं। अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करने की तैयारी में हैं तो आप NTES पर जाकर देश के कोने-कोने में कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं-

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 9:57 AM
Train Cancelled: तिरुपति से रवाना होने वाली ये ट्रेनें कैंसिल, इन ट्रेनों के शेड्यूल में हुआ बदलाव
ट्रेन नंबर 20821/20822 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 3 से लेकर 16 अक्टूबर तक कैंसिल

Train Cancelled : भारतीय रेलवे द्वारा सितंबर में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। यात्रा से पहले अपने ट्रेन का अपडेटेड शेड्यूल जरूर जान लें। विकास, मरम्मत और हादसों की वजह से अकसर  ट्रेनों की आवाजाही में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इटावा और छपरा जैसी जरूरी लोकेशंस की ओर जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी बाधित। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -

3 अक्टूबर से ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 16057/16058/16053/16054/16203/16204 डॉ. MGR चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रस जेसीओ 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 11902/11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा 3 अक्टूबर को कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18203/18204 कानपुर सेंट्रल-दुर्ग बाय विकली 4 अक्टूबर तक कैंसिल
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें