Indian Railways: जब आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो स्टेशन और रेलवे लाइन से लेकर ट्रेन पर भी आपको अलग-अलग तरह के शब्द या संकेत दिखाई देते हैं। इन शब्दों या संकेतों का अपना खास मतलब होता है। जो अपने आप में कई तरह की जानकारी समेटे हुए होते हैं। यहां तक कि स्टेशन के नाम के साथ जुड़े शब्द भी किसी खास वजह से ही लगाए जाते हैं। इसी क्रम में आपने कुछ स्टेशन ऐसे भी देखे होंगे। जिनके नाम के पीछे ‘रोड’ शब्द लगा रहता है। हालांकि, उस शहर के नाम में रोड शब्द नहीं होता है। लेकिन स्टेशन के नाम के आगे रोड शब्द जरूर लिखा रहता है। जैसे माटुंगा रोड, रांची रोड, हमीरपुर रोड, हजारीबाग रोड।