Indian Railways: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। वजह यह है कि हमारे देश में तकरीबन 15,000 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं। जिसमें देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना सफर करता है। अगर आपकी भी ट्रेनों के जरिए आवाजाही ज्यादा है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान देने की जरूरत है। इसकी वजह ये है कि 1 अक्टूबर से यहां से गुजरने वाली 43 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी 18 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल है।