Indian Railways: लंबे सफर के लिए आज लोग भारतीय रेलवे को पहली प्राथमिकता देते हैं। ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों के लिए कई कैटेगरी मुहैया कराई गई हैं। इनमें जनरल, स्लीपर, एसी जैसी कैटेगरी शामिल है। ऐसे ही ट्रेन में कुछ जनरल कोच लगाए जाते हैं। इन बोगियों में सफर के लिए आरक्षण की जरूरत नहीं रहती है। ऐसे में अगर आप जनरल टिकट के जरिए सफर कर रहे हैं तो इसके नियमों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। एक गलती होने पर जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि जनरल टिकट की भी वैलिडिटी होती है। इसी के तहत इन टिकटों के जरिए सफर किया जाता है।