Indian Railways: ट्रेन में यात्रा (Railway Travel) करते हैं तो आपको इस स्कीम (Railway Scheme) की जानकारी होनी चाहिए। रेलवे (Ministry of Railways) में ऑटो अपग्रेडेशन नाम की एक स्कीम (Auto Upgradation Scheme) है। इसमें यात्रियों को टिकट लेने वाले क्लास से एक क्लास उपर अपग्रेड (Upgrade) कर दिया जाता है। मतलब कि अगर किसी यात्री ने स्लीपर क्लास (Sleeper Class) में टिकट लिया है तो उसे फ्री में थर्ड एसी में अपग्रेड कर दिया जाता है। वहीं अगर थर्ड एसी का टिकट लिया है तो उन्हें 2एसी में अपग्रेड कर दिया जाता है।