Amrit Bharat Stations: देश के सैकड़ों रेलवे स्टेशनों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं। केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat stations) के तहत 550 रेलवे स्टेशनों का कायाकाल्प किया जाएगा। 26 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन स्टेशनों के रिडेवलपमेंट के काम का शिलान्यास करेंगे। इसमें 27 राज्य और यूटी के स्टेशन शामिल हैं। इससे पूर्व भी मंत्रालय ने 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट का काम शुरू कराया है। जिनका पर काम तेजी से चल रहा है। इस रिडेवलपमेंट में मुंबई लोकल के कुछ स्टेशन भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में कुल 56 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है।