Indian Railway News: पंजाब (Punjab) में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। डीजल इंजन से चलने वाली एक मालगाड़ी ने रविवार को ड्राइवर के बिना जम्मू-कश्मीर के कठुआ से पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव तक 70 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की। भगवान के आशीर्वाद से गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को पंजाब के दसूहा के पास किसी तरह से रोका गया। भारतीय रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।