Get App

Indian Railway: रेलवे की ये वेटिंग टिकट सबसे पहले होती है कंफर्म, GNWL, PQWL, RLWL का क्या है मतलब, जानें पहले कौनसी होगी बुक

Indian Railway: अगर आपने यात्रा करने से पहले ट्रेन टिकट बुक किया है तो वह जरूर कंफर्म हो जाता है। लेकिन कई त्योहारों या शादियों के सीजन के दौरान इंडियन रेलवे का टिकट कंफर्म होना बहुत मुश्किल हो जाता है और ऐसे में हमें वेटिंग लिस्ट टिकट मिलता है। जब हमें इंडियन रेलवे से वेटिंग टिकट मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 8:30 AM
Indian Railway: रेलवे की ये वेटिंग टिकट सबसे पहले होती है कंफर्म, GNWL, PQWL, RLWL का क्या है मतलब, जानें पहले कौनसी होगी बुक
Indian Railway: अगर आपने यात्रा करने से पहले ट्रेन टिकट बुक किया है तो वह जरूर कंफर्म हो जाता है।

Indian Railway: अगर आपने यात्रा करने से पहले ट्रेन टिकट बुक किया है तो वह जरूर कंफर्म हो जाता है। लेकिन कई त्योहारों या शादियों के सीजन के दौरान इंडियन रेलवे का टिकट कंफर्म होना बहुत मुश्किल हो जाती है और ऐसे में हमें वेटिंग लिस्ट टिकट मिलता है। जब हमें इंडियन रेलवे से वेटिंग टिकट मिलता है तो टिकट पर पीएनआर नंबर के अलावा कई तरह के कोड जैसे GNWL, RQWL, PQWL आदि लिखे होते हैं। क्या आपको पता है कि इन कोड्स का क्या मतलब होता है? या आप इन कोड्स के जरिए क्या समझते हैं? वेटिंग लिस्ट कई प्रकार के होते हैं। वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना होती है यह अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है। आइये जानते हैं कौन सी वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की संभावना अधिक होता है।

GNWL क्या है?

GNWL (General Waiting List) का अर्थ जनरल वेटिंग लिस्ट होता है यानी सामान्य प्रतीक्षा सूची वाले टिकट। जब कोई व्यक्ति ट्रेन के रूट के सबसे पहले स्टेशन से यात्रा शुरू करता है और उसकी टिकट कंफर्म नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में टिकट जनरल वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। इस लिस्ट में टिकट कंफर्म होने के चांस अधिक होता है।

RLWL क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें