Indian Railway: अगर आपने यात्रा करने से पहले ट्रेन टिकट बुक किया है तो वह जरूर कंफर्म हो जाता है। लेकिन कई त्योहारों या शादियों के सीजन के दौरान इंडियन रेलवे का टिकट कंफर्म होना बहुत मुश्किल हो जाती है और ऐसे में हमें वेटिंग लिस्ट टिकट मिलता है। जब हमें इंडियन रेलवे से वेटिंग टिकट मिलता है तो टिकट पर पीएनआर नंबर के अलावा कई तरह के कोड जैसे GNWL, RQWL, PQWL आदि लिखे होते हैं। क्या आपको पता है कि इन कोड्स का क्या मतलब होता है? या आप इन कोड्स के जरिए क्या समझते हैं? वेटिंग लिस्ट कई प्रकार के होते हैं। वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना होती है यह अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है। आइये जानते हैं कौन सी वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की संभावना अधिक होता है।