IRCTC: भारतीय रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation- IRCTC) ने यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना काफी आसान बना दिया है। यात्री अब घर बैठे ही ट्रेन टिकट काफी आसानी से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। ऐसे में टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा मिल सकता है। IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉगइन करके कोई भी टिकट बुक करा सकता है। हालांकि इससे सिर्फ टिकट की ही सुविधा नहीं मिलती है। बल्कि IRCTC की ओर से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इसके काम जानकर आप हैरान रह जाएंगे।