Get App

IRCTC से जुड़ी ये अनोखी बातें कर देंगी हैरान, जानिए कुछ रोचक फैक्ट्स

IRCTC: अगर आपको ऑनलाइन रेल टिकट बुक करना है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। यह एक ऐसी साइट है। जिसके काम जानकर हैरान रह जाएंगे। यह पूरे एशिया-पैसफिक की सबसे बड़ी साइट में से एक है। रोजाना लाखों यात्री टिकट निकालते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Dec 19, 2023 पर 2:48 PM
IRCTC से जुड़ी ये अनोखी बातें कर देंगी हैरान, जानिए कुछ रोचक फैक्ट्स
IRCTC ने अपनी कैटरिंग सुविधा को बढ़ाने के लिए देश के सुरक्षा बलों के साथ टाई-अप किया है।

IRCTC: भारतीय रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation- IRCTC) ने यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना काफी आसान बना दिया है। यात्री अब घर बैठे ही ट्रेन टिकट काफी आसानी से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। ऐसे में टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा मिल सकता है। IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉगइन करके कोई भी टिकट बुक करा सकता है। हालांकि इससे सिर्फ टिकट की ही सुविधा नहीं मिलती है। बल्कि IRCTC की ओर से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इसके काम जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है। जिसकी अपनी IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट है। इसे रेल मंत्रालय ने बनाया है। इसके जरिए आप यात्रा के दौरान भोजन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

जानिए IRCTC से जुड़े रोचक तथ्य

IRCTC पूरे एशिया-पैसफिक में सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक है। इस पर रोजाना 3.45 करोड़ ट्रांजैक्श होते हैं। इस साइट पर रोजाना करीब 65 लाख लोग लॉगइन करते हैं। ये लोग टिकट बुक करने, ट्रेन की जांच करने या फिर टिकट कैंसिल करने के लिए लॉगइन करते हैं। IRCTC ने हाल ही में अपनी कैटरिंग सुविधा को बेहतर करने के लिए देश के सुरक्षा बलों के साथ टाई-अप किया है। BSF से लेकर इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी तक को कैटरिंग की सुविधा मुहैया कराती है। कंपनी जल्द ही दिल्ली में टेलीकॉम मंत्रालय, कोलकाता में हाईकोर्ट और लखनऊ में उत्तर प्रदेश सचिवालय में कैटरिंग की सविधा मुहैया कराने की तैयारी में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें