Get App

CNN-News18 के पूर्व पत्रकार की न्यूयॉर्क अपार्टमेंट में आग लगने से मौत, जानें कौन थे भारतीय नागरिक फाजिल खान

Indian Journalist Deaths in US: फाजिल खान न्यूयॉर्क में स्थित टीचर्स कॉलेज में इनोवेशन और असमानता पर केंद्रित मीडिया कंपनी 'द हेचिंगर रिपोर्ट' के पत्रकार थे। फाजिल CNN-News18 सहित कई भारतीय मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। वह कोलंबिया पत्रकारिता स्कूल से ग्रेजुएट थे

Akhileshअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 6:31 PM
CNN-News18 के पूर्व पत्रकार की न्यूयॉर्क अपार्टमेंट में आग लगने से मौत, जानें कौन थे भारतीय नागरिक फाजिल खान
Fazil Khan: फाजिल खान ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से पासआउट थे

Indian Journalist Deaths in US: अमेरिका (USA) के मैनहेटन में एक आवासीय इमारत में आग लगने से न्यूयॉर्क में पत्रकार के तौर पर काम करने वाले एक 27 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई। मैनहेटन के हार्लेम में 2, सेंट निकोलस पैलेस पर 6 मंजिला रिहाइशी इमारत में लगी आग में फाजिल खान (Fazil Khan) की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क नगर अग्निशमन विभाग ने कहा कि "विनाशकारी" आग लिथियम-आयन बैटरी के कारण लगी। हार्लेम में फाजिल खान की दुखद मौत के बाद न्यूयॉर्क में भारतीय मिशन ने शोक व्यक्त किया।

फाजिल खान की पहचान CNN-News18 के पूर्व पत्रकार के रूप में हुई है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने खान की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह उनके शव को भारत में उनके परिवार को वापस भेजने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

न्यूयॉर्क में भारतीय मिशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "न्यूयॉर्क के हार्लेम में एक अपार्टमेंट इमारत में एक दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना में 27 वर्षीय भारतीय नागरिक श्री फाजिल खान की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ।" महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह खान के परिवार और दोस्तों के संपर्क में है।

कौन थे फाजिल खान? (WHO WAS FAZIL KHAN?)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें