अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े अकाउंट और पोस्ट 'ब्लॉक' करने के भारत सरकार के आदेश से गुरुवार को असहमति जताई। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आह्वान किया। हालांकि असहमति के बावजूद कंपनी ने कुछ X अकाउंट के सर्विस को सिर्फ भारत में अस्थायी रूप से रोक दिया है। खबर लिखे जाने तक केंद्र सरकार की तरफ से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।