Get App

अनंत-राधिका की प्री वेडिंग ‘अन्न सेवा’ से शुरू, 51,000 लोगों को कराया गया भोजन

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: गुजरात के जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवाड गांव में उत्साह का माहौल है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी यहां शुरू हो चुकी है। इस मौके पर मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राधिका मर्चेंट ने ग्रामीणों को गुजराती भोजन परोसा। करीब 51,000 लोगों को भोजन कराया गया

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 11:46 AM
अनंत-राधिका की प्री वेडिंग ‘अन्न सेवा’ से शुरू, 51,000 लोगों को कराया गया भोजन
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवाड गांव में रहने वाले लोगों को भोजन कराया गया।

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत अन्न सेवा (Anna Seva) से हुई है। जामनगर में रिलायंस टाउनशिप (Reliance Township) के पास जोगवाड गांव में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा। राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया। करीब 51,000 स्थानीय निवासियों को भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया। प्री वेडिंग कार्यक्रम कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने स्थानीय लोगों को भोजन कराया इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया। प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया।

मानव सेवा ही माधव सेवा

अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा पुरानी है। अंबानी परिवार का मानना है कि मानव सेवा ही माधव है। मानवता की सेवा ही भगवान की सेवा है। इस परंपरा पर अंबानी परिवार हमेशा कायम है। बता दें कि जब दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई थी। तब भी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य वितरण कार्यक्रम (ood distribution programme) चलाया। परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने भी अपनी प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत अन्न सेवा से की है। शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें