Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत अन्न सेवा (Anna Seva) से हुई है। जामनगर में रिलायंस टाउनशिप (Reliance Township) के पास जोगवाड गांव में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा। राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया। करीब 51,000 स्थानीय निवासियों को भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया। प्री वेडिंग कार्यक्रम कुछ दिनों तक जारी रहेगा।