Get App

Amrit Bharat stations: देश के 550 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 40,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे वर्ल्ड क्लास स्टेशन

Amrit Bharat stations: अमृत भारत स्कीम के तहत स्टेशनों तक पहुंच, वेटिंग रूम, शौचालयों, लिफ्ट या एस्केलेटरों में सुधार, स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 5:43 PM
Amrit Bharat stations: देश के 550 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 40,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे वर्ल्ड क्लास स्टेशन
Amrit Bharat stations: पीएम मोदी 26 फरवरी को 550 'अमृत भारत' स्टेशनों की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 26 फरवरी को 40,000 करोड़ रुपये की लागत से 'रूफ प्लाजा' और सिटी सेंटर विकसित करके रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए 550 अमृत भारत स्टेशनों (Amrit Bharat stations) की आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री एक समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में सड़कों पर लगभग 1,500 ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। समारोह में 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों को डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समारोह में शामिल होंगे।

इस समारोह के दौरान लगभग 50,000 स्कूली छात्रों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। इन छात्रों ने भारतीय रेलवे द्वारा 4,000 स्कूलों में आयोजित '2047-विकसित भारत की रेलवे (2047 – Viksit Bharat ki Railway)' विषय पर भाषण, निबंध और कविता लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। लगभग 4 लाख छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधकों और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों द्वारा लगभग 50,000 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे के स्टेशनों को विकसित करने के लिए शुरू की गई थी। 'रूफ प्लाजा' की परिकल्पना स्टेशनों की छत या ऊपरी हिस्सों में फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलने के लिए छोटी-सी जगह और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए एक स्थान के रूप में विकसित करने के रूप में की गई है।

रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

सब समाचार

+ और भी पढ़ें