डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक 80 साल के यात्री को व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराने के मामले में एयर इंडिया (Air India) पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। व्हीलचेयर नहीं मिलने के कारण बुजुर्ग यात्री को फ्लाइट से टर्मिनल तक चलना पड़ा था और वह गिर गया था। बाद में इस यात्री की मौत हो गई थी। DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि वह बुजुर्ग यात्री को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने में विफल रही थी।