पिछले 10 साल में लोगों की आमदनी के ट्रेंड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में अमीर गरीब के बीच की खाई कम हो रही है। रिपोर्ट में और क्या कुछ खास कहा गया है इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी लक्ष्मण रॉय ने कहा कि देश में अमीरी-गरीबी की खाई मिटती देख रही है। SBI इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 10 साल में (2014-23) देश में आर्थिक असामनता घटी है।