Chip Plants in India: केंद्रीय कैबिनेट ने आज चिप प्लांट के तीन प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसे 'डेवलपमेंट ऑफ सेमीकंडक्टक्टर्स, एंड डिस्प्ले मैनुफैक्चरिंग इकोसिस्टम्स इन इंडिया' के तहत मंजूरी दी गई है। इसमें से दो गुजरात और एक असम में बनेंगे। इन तीनों चिप प्लांट्स की अनुमानित लागत 1.26 लाख करोड़ रुपये है। इसमें टाटा ग्रुप और ताइवान की PSMC का पहला सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट भी है जो 91 हजार करोड़ रुपये की लागत से गुजरात के धोलेरा में बनेगा। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बताया कि टाटा का ज्वाइंट वेंचर देश का पहला सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट बनाएगा जिसमें हर महीने 50 हजार वेफर्स बन सकेंगे। धोलेरा में माइक्रोन के सेमीकंडक्टर प्लांट के बाद यहां फैब्रिकेशन प्लांट बनेगा। अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन (Micron) धोलेरा में 22516 करोड़ रुपये की लागत से चिप एसेंबली प्लांट बना रही है।