Get App

Tori Bowie अमेरिकी स्प्रिंटर की चाइल्ड बर्थ के कॉम्प्लिकेशंस से हुई मौत, ऑटोप्सी रिपोर्ट आई सामने

32 साल की यूएस ओलंपिक चैंपियन स्प्रिंटर Tori Bowie का निधन हो गया। Tori Bowie आठ महीने प्रेग्नेंट थीं जब उन्हें लेबर पेन होना शुरू हुआ। चाइल्ड बर्थ कॉम्प्लिकेशंस की वजह से उनकी मौत हो गई। ऑटोप्सी रिपोर्ट में उनकी हेल्थ से जुड़ी कई अपडेट मिली हैं। 2016 रियो ओलंपिक में Tori Bowie ने तीन मेडल जीते थे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 10:24 AM
Tori Bowie अमेरिकी स्प्रिंटर की चाइल्ड बर्थ के कॉम्प्लिकेशंस से हुई मौत, ऑटोप्सी रिपोर्ट आई सामने
2016 में आयोजित Rio de Janeiro गेम्स में Tori Bowie तीन मेडल जीते थे।

अमेरिका की ओलंपिक चैंपियन स्प्रिंटर Tori Bowie का बच्चे की डिलीवरी के दौरान हुआ निधन। चाइल्डबर्थ कॉम्प्लिकेशंस से जूझ रही थीं खिलाड़ी। 2016 में आयोजित ने Rio de Janeiro गेम्स में Tori Bowie ने तीन मेडल जीते थे। महज 32 साल की उम्र में खिलाड़ी का निधन हो गया। इस खिलाड़ी ने अमेरिका के नाम कई ऐतिहासिक पदक जोड़े हैं।

2 मई को उनकी मौत हो गई

Orlando, फ्लोरिडा में स्थित ऑफिस के एक मेडिकल एग्जामिनर ने बताया कि Tori Bowie आठ महीने से प्रेग्नेंट थी। तभी उन्हें लेबर पेन होना शुरू हुआ। लेबर से जूझते हुए 2 मई को उनकी मौत हो गई। अपने घर में उनका शव पाया गया। ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी की मौत पूरी तरह से नैचुरल है। यूएस में अश्वेत मातृ मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। 2021 में हुई एक स्टडी के मुताबिक एक लाख माताओं में 69.9 बच्चे को जन्म देते हुए अपनी जान गंवा देती हैं। सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल और प्रीवेंशन के मुताबिक ये दर श्वेत महिलाओं के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।

मिसिसिप्पी में पली-बढ़ी थीं Tori Bowie

सब समाचार

+ और भी पढ़ें